चतुर्थ वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल न्यू जलपाईगुड़ी की ओर से बृहस्पतिवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया वाहिनी के कमांडेंट अभय प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली इसके बाद सहायक समादेशक रिजवान अहमद सिद्दीकी देवाशीष राय चौधरी निरीक्षक अरुण राय महफूजल हक संतोष शर्मा रामलाल कास्वां के पी हुर्मडे एफ़ लियोस,रमन सिंह,डी के बिस्वास,दिनेश चंद,प्रताप सिंह,दीपक नागर,बिशु,विनोद,हरेन्द्र,पी के मंडल,राज पाल सिंह रावत,ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए आरपीएसएफ़ आरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों नौजवानों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं आरपीएसएफ़ के अन्य अधिकारी व जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया वही परेड में शामिल आरपीएसएफ के जवानों ने अपने शस्त्र को नीचे झुका कर दो मिनट का मौन धारण कर वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस जवानों को याद कर सलामी दी कमांडेंट ए पी सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थान पर चीनी हमले का मुकाबला करते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों की शहादत की याद में ही हर वर्ष 21 अक्टूबर को हर एक पुलिस बल की ओर से पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।