Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पुष्पा स्टाइल में नदी मार्ग से की जा रही थी लकड़ी की तस्करी, वनकर्मियों ने जब्त की लाखों रुपये के सागौन की लकड़ी

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। कहते हैं फिल्मों से कोई सीखे या न सीखे अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके जरूर सीख लेते हैं। पिछले दिनों जितनी चर्चा पुष्पा मूवी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा लोग पुष्पा मूवी में दिखाए गए लकड़ी की तस्करी के आइडिया से प्रभावित रहे। पुष्पा मूवी में दिखाए गए लकड़ी की तस्करी के आइडिया को अपना कर तस्करी करने वाले भी अपना दिमाग इस्तेमाल कर रहे हैं। अलीपुरद्वार में जहां लकड़ी तस्करों ने पुष्पा फिल्म में लाल चंदन की कीमती लकड़ी की तस्करी की स्टाइल को हूबहू अपना लिया और कीमती सागवान की लकड़ी की तस्करी नदी के सहारे कर डाली।
आपको बता दें कि लकड़ी तस्कर बक्सा जंगल से पेड़ काटकर नदी के रास्ते तस्करी कर रहे थे। इस दौरान वनकर्मियों ने लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी की। कामाख्यागुरी मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने रायडाक के रेल पुल क्षेत्र के अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम प्रखंड के कांचीबाजार इलाके से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की है। बताया गया है कि लकड़ी माफिया बक्सा के जंगल से पेड़ों के लॉग काटकर नदी से तस्करी कर ले जा रहे थे, सूचना के आधार पर उनका पीछा किया गया और बाद में रायडाक  रेल ब्रिज क्षेत्र में लकड़ी जब्त की गई।
इस संबंध में कामाख्यागुरी मोबाइल रेंज के रेंजर ने बताया कि करीब 80 सीएफटी सागौन की लकड़ी जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य करीब 2 लाख 50 हजार है, वन विभाग ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.