रायगंज। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कल रात पूजा कार्निवाल के दौरान विसर्जन के लिए मूर्ति ले जा रहे बैलगाड़ी में बंधा एक बैल अचानक बेकाबू होकर आम लोगों पर हमला कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि घटना के बाद मची भगदड़ में 30 लोग घायल हो गए। घायलों को रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया। मगर बताया जा रहा है कि घायलों में अधिकांश लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि तीन का अभी भी रायगंज मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों में रायगंज के भारत सेवक समाज क्लब के अध्यक्ष साठ वर्षीय साधना कर्मकार की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
दूसरी ओर उत्तर दिनाजपुर के जिलाधिकारी ने घायलों की संख्या आठ बतायी है। गौरतलब है राज्य के अन्य जिलों की तरह शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर जिले में भी दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा था। उस कार्निवाल में रायगंज के अनुशीलनि नामक एक क्लब देवी दुर्गा की मूर्तियों को तीन बैलगाड़ियों में विसर्जन के लिए ले जा रहा था। कार्निवाल के दौरान बैलगाड़ी में लगा एक बैल अचानक बेकाबू होकर लोगों पर हमला कर दिया। बैल के बेकाबू होने के बाद वहां भगदड़ मच गयी। भगदड़ और अफरातफरी में कई लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को असपताल पहुंचाया गया। घायलों में रायगंज के भारत सेवक समाज क्लब के अध्यक्ष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनकी हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें सीसीयू में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा और रायगंज पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अखतराव कल रात में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रायगंज नगर पालिका के प्रशासक संदीप विश्वास भी घटना के बाद अस्पताल गए थे।
Comments are closed.