जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने पूजा के दौरान शहर में यातायात के नियंत्रण के लिए शाम 5 बजे से 12 बजे तक शहर में टोटो और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है पंचमी की शाम से ही जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है। पूजा के मद्देनजर विभिन्न बाजारों में भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। जलपाईगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने पूजा के दौरान लोगों की भीड़ के मद्देजनर शहर में यातायात व्यवस्था में फेर बदल किया है, लोगों की भीड़ से बचने के लिए शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक शहर में टोटो और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस ने बताया कि यह आदेश 10 तारीख तक लागू रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.