Home » पश्चिम बंगाल » पूजा पर गरीबों में बांटे कपडे

पूजा पर गरीबों में बांटे कपडे

जलपाईगुड़ी। शुभ षष्ठी के पावन अवसर पर समाज सेवी निताई कर ने करीब 500 विकलांग और जरूरतमंद लोगों को कपड़े सौंपे। पिछले 15 सालों से जलपाईगुड़ी असम मोड़ की रहने वाली निताई कर और पंचायत समिति की अध्यक्ष सुचेता कर. . .

जलपाईगुड़ी। शुभ षष्ठी के पावन अवसर पर समाज सेवी निताई कर ने करीब 500 विकलांग और जरूरतमंद लोगों को कपड़े सौंपे। पिछले 15 सालों से जलपाईगुड़ी असम मोड़ की रहने वाली निताई कर और पंचायत समिति की अध्यक्ष सुचेता कर और उनका परिवार पूजा के अवसर पर विकलांग और जरूरतमंद लोगों में वस्त्र बांटते आ रहे है।
प्रख्यात समाजसेवी निताई कर और उनके परिवार की ओर से असम मोड़ स्थित उनके आवास पर गरीब लोगों को नए कपड़े बांटे। पूजा पर नए कपड़े पाकर विकलांग और गरीब लोगों में खुशी का माहौल देखा गया

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम