Home » पश्चिम बंगाल » पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को मिला जान से मारने की धमकी भरा खत

पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी को मिला जान से मारने की धमकी भरा खत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार आईएएस अधिकारी अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी दी गई है। अलापन की पत्नी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती. . .

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार आईएएस अधिकारी अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी दी गई है। अलापन की पत्नी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती को पत्र भेज कर उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है । सोनाली ने दावा किया है कि पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि मैडम आपके पति को जान से मार दिया जाएगा। कोई उनकी जान नहीं बचा सकता है। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है साथ ही खत भेजने वाले की तलाश भी जारी है।

अलापान बंदोपाध्याय 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पिछले दिनों वे तब सुर्खियों में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान मीटिंग में देर से आने के कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है जिस पर रोक लगाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Web Stories
 
रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास