त्यौहारों में बढ़ रहे पेट्रोल – डीजल और गैस के दामों ने आम आदमी की जेब तो काटी ही अब सब्जियां भी इस रेस में पीछे नहीं रही। सब्जियों के दाम भी अब आसमान छूने लगे है। हाल कुछ ऐसा है की देश के कई राज्यो में सब्जियां 50 रूपये प्रति किलो से भी ऊपर बिक रहे है। हर सब्जी में डालकर उसकी स्वाद को निखारने वाला टमाटर भी 50 से 93 रूपये प्रति किलो बिक रहा है।
उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा देश के 175 शहरों में की गई ट्रैकिंग के मुताबिक 50 से ज्यादा शहरों में टमाटर 50 रुपये किलो से ऊपर बिक रहा है। यहां तक कि थोक बाजार में भी टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा हैं. थोक बाजार की बात करें तो कोलकाता में टमाटर 84 रुपये, चेन्नई में 52 रुपये, मुंबई में 30 रूपये और दिल्ली में 29. 50 रूपये प्रति किलो था।
टमाटर के दाम इतने ज्यादा होने का कारण बेमौसम बरसात है जो फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। टमाटर की नई फसल 2-3 महीने बाद ही आएगी, उसके बाद ही रेट में भारी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है।
Comments are closed.