अलीपुरद्वार। अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा प्रखंड के जटेश्वर पेट्रोल पंप से सटे इलाके में स्थित एक सूखे पेड़ में आग लगने से चारो ओर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया आग ने काफी तेजी से पूरे पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना प्रकाश में आते ही इलाके में दहशत फैल गई।
इधर आगलगी की सूचना मिलते ही फालाकाटा फायर स्टेशन का एक इंजन घटनास्थल पहुंचीं और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल के बगल में एक पेट्रोल पंप है, डरइस बात कि थी की हवा से आग वहां तक न जा पहुंचें, इसी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आखिरकार भारी मशक्क्त के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
Comments are closed.