मालदा: इलाके में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं बाल्टी-कलश लेकर किया। घटना मालदा के हरिश्चंद्र पुर एक नंबर ब्लॉक संगठन मध्यपाड़ा की है। स्थानीय लोगों को आरोप है कि पीएच ई कार्यालय की जिस पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है, उससे नाम मात्र का पानी आता है।पंचायत को इस बारे में बताने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। जिस कारण इलाके में पानी की भी किल्लत है। वहीं दूसरी ओर, निकासी के नाले को भी लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। आरोप है कि समस्या के निवारण के लिए ड्रोन भी नहीं उड़ाया जाता है। नाले का गंदा पानी रास्ते पर बहता और उस पर लोगों को गुजरना पड़ता है। प्रदर्शन की खबर पाकर ग्राम पंचायत सदस्य बाबन मल्लिक मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उनके, उन्हें भी घेरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि पंचायत सदस्य के आश्वासन पर उन्होंने अवरोध समाप्त कर दिया। पंचायत सदस्य का कहना है कि पाइप लाइन में क ई स्थानों पर लिकेज हो गई है। इसी कारण पानी का फ्लो कम हो गया है। हालांकि इसे दूर कर लिया जायेगा। भाजपा का आरोप है जहां कटमनी नहीं मिलती, वहां कोई कम नहीं होता। तृणमूल के लोग कटमनी लेकर ही कोई कार्य करते हैं।