Home » पश्चिम बंगाल » पेड़ में लगी आग, दहशत में दिखे लोग

पेड़ में लगी आग, दहशत में दिखे लोग

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के कालचीनी इलाके में शुक्रवार को एक पेड़ में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कालचीनी चाय बागान से मेचपारा जाने वाली सड़क के किनारे एक पेड़ में आग लग. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार के कालचीनी इलाके में शुक्रवार को एक पेड़ में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को कालचीनी चाय बागान से मेचपारा जाने वाली सड़क के किनारे एक पेड़ में आग लग गई। इस इलाके में अधिकतर घर कच्चे है , इसलिए डर था की आग फ़ैल जाता तो बस्ती तक पहुंच सकता था।
हालाँकि स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी। हेमिल्टनगंज के दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया

Web Stories
 
स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन