अरावली। गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अरावली से अंबाजी की ओर जा रहे करीब 13 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक, यह सभी लोग पंचमहल जिले के कालोक के रहने वाले बताए जा रहे है। जो अंबाजी दर्शन के लिए पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार चालक को नींद की झपकी आ गई। नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और अंबाजी की ओर जा रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए मालपुर के सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.