कूचबिहार। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी पर एक दूसरे पड़ोसी की हत्या करने का आरोप लगा है। यह घटना कूचबिहार नगरपालिका की है, जहां प्रदीप कुमार मजूमदार (59) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। इस हत्याकांड को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इधर हत्याकांड की सूचना मिलते ही कूचबिहार के कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार के अनुसार श्यामाप्रसाद पल्ली निवासी गोपाल गोस्वामी और शर्मिष्ठा गोस्वामी ने प्रदीप कुमार मजूमदार से पैसे उधार लिए थे। प्रदीप मजूमदार लंबे समय से वह पैसा वापस चाहता था। लेकिन शर्मिष्ठा गोस्वामी और उनके पति गोपाल गोस्वामी उस पैसे को वापस नहीं कर रहे थे। प्रदीप मजूमदार के बड़े भैया दिलीप कुमार मजूमदार ने कहा कि उनके भाई के साथ लंबे समय से पैसे के लिए हेराफेरी की जा रही थी। उस परिवार से उन्हें काफी पैसा भी मिलता। कल रात शर्मिष्ठा गोस्वामी ने फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा। वह शर्मिष्ठा गोस्वामी के घर आया और उसके बाद दिलीप ने अपने भाई का शव सीढ़ी से लटका पाया। साथ ही उसने कहा कि मुझे लगा कि उसने भाई को पैसे देने के लिए बुलाया होगा और उसे दे दिया होगा। इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
वहीँ गोपाल गोस्वामी ने कहा कि प्रदीप कुमार मजूमदार आज शाम पैसे के लिए आए थे, वह फिर वापस चला गया। लेकिन रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाहर गए तो देखा कि उनका शव सीढ़ी में लटका हुआ है। यह कैसे हुआ इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। प्रदीप कुमार मजूमदार के परिवार की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदीप कुमार मजूमदार को उनसे चालीस हजार रुपये मिलने थे| जिसमे से 16000 का भुगतान किया जा चुका है। यह हत्या थी या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
Comments are closed.