आजादी का अमृत महोत्सव के तीन दिन की कार्यशाला का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया। महोत्सव में पीएम ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना-शहरी के तहत यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटम माध्यम से उनकी आवास की चाबी दी। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर व अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4737 करोड़ रुपये की 75 विकास परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास किया।
Post Views: 0