सिलीगुड़ी। ठंड पड़ते ही सिलीगुड़ी शहर के फूलबाड़ी के महानंदा बैराज में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। उत्तर बंगाल के अन्य जलाशयों की तरह सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी बैराज के पश्चिमी धनतला इलाके के महानंदा नंदी में भी प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का आगमन हो चुका है। प्रवासीपक्षियों की चहचहाहट से पूरा इलाका गुलज़ार हो रहा है
हर साल फूलबाड़ी बैराज में आते हैं प्रवासी पक्षी। प्रवासी पक्षियों के आते ही पर्यटकों की गहमागहमी बढ़ जाती है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही रूडी शेल्डक, रिवर लैपविंग और अन्य अतिथि पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का आगमन होता है। उनका आगमन भी शुरू हो गया है। प्रवासी पक्षी मुख्य रूप से मंगोलिया, तिब्बत, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया और अन्य देशों से आते हैं। सर्दी आते ही, वे भी अपने देश लौट जाते हैं।सर्दी बढ़ने के साथ प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।
Comments are closed.