सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नम्बर वार्ड के रहने वाले हनुमान प्रसाद अग्रवाल, जो काफी दिनों से भाजपा से जुड़े हुए हैं, उन्होंने 41 नम्बर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की बात भाजपा नेतृत्व को बताई। अब तक भाजपा की ओर से प्रार्थियों की तालिका जारी नहीं की गई है। लेकिन हनुमान प्रसाद ने सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय जाकर उन्होंने अपना मनोनयन पत्र उठाया। उनका कहना है कि उन्हें अगर यहां से प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
Comments are closed.