Home » बिहार » प्रेमी ने शादी करने से किया था इंकार, 6 सहेलियों ने खाया जहर, तीन की हुई मौत

प्रेमी ने शादी करने से किया था इंकार, 6 सहेलियों ने खाया जहर, तीन की हुई मौत

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में शुक्रवार की देर रात को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां प्यार में नाकाम एक किशोरी और उसकी 5 सहेलियों ने जहर खा लिया। इसके. . .

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव में शुक्रवार की देर रात को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां प्यार में नाकाम एक किशोरी और उसकी 5 सहेलियों ने जहर खा लिया। इसके बाद तीन की मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, किशोरी से उसके भाई के साले ने शादी करने से मना कर दिया था। मरने वालों में दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं। तीन किशोरियों के मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं घटना को लेकर बघौरा पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने बताया कि गांव की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गुरारू गई थी। उसके साथ बहन और 4 किशोरियां भी गई थीं। प्रेमी और इन लोगों के बीच कुछ बात हुई। गांव लौटने के बाद सभी ने जहर खा लिया। सभी को इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भाई के साले से प्यार था एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छह में से एक किशोरी का प्रेम-प्रसंग भाई के साले से चल रहा था। वह गुरूआ का रहने वाला है। उसका नाम बिट्‌टू है। किशोरी प्रेमी से शादी करने का दबाव बनाया था। प्रेमी ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सभी सहेलियां घर से निकली और जहर खा लिया, जिससे तीन की मौत हो गई।
इधर, तीनों किशोरियों की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। मृत दो किशोरियों के पिता का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं पता है। वे लोग काम पर निकल गए थे। सिर्फ इतना पता है कि बेटी ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन