Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई युवती और पहुंच गई सलाखों के पीछे, बिहार में सुर्खियों में है प्रेम कहानी का यह मामला

- Sponsored -

- Sponsored -


सीतामढ़ी। मोहब्बत में इंसान इस क़दर अंधा हो जाता हे कि वह सारी बंदिशों को तोड़ते हुए इश्क मुकम्मल करना चाहता है। मोहब्बतों के जुनून में आशिक कुछ ऐसी गलतियां भी कर देतें हैं जिसकी वजह से वह सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं। बिहार में इन दिनों पाकिस्तानी युवती के प्रेम का मामला सुर्खियों में है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की एक युवती को हिंदुस्तान के युवक से प्यार हुआ। इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि युवती अपने मुल्क के बॉर्डर को पार कर प्रेमी से मिलने हिंदुस्तान पहुंच गई। हालांकि एसएसबी के जवानों ने पाकिस्तानी युवती खालिदा नूर को सीतामढ़ी के भारत नेपाल सीमा से हिरासत में लिया।
दुबई होते हुए हिंदुस्तान पहुंची पाकिस्तानी युवती
पाकिस्तानी युवती खालिदा नूर के पास पासपोर्ट तो था लेकिन वीज़ा नहीं था। वह बिना इजाज़त के भारत सीमा में घुस गई। सीतामढ़ी के सुरसंड थाने में शिकायत दर्ज कर युवती को इस मामले में सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पाकिस्तानी महिला खालिदा नूर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवती की मानें तो वह अपने आशिक से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हुई थी। वह पहले दुबई गई और फिर वहां से नेपाल के काठमांडू पहुंची। एक होटल में तीन दिन तक रुकने के बाद वह भारत सीमा में प्रवेश कर रही थी। उसके साथ एक नेपाली युवक और प्रेमी का भाई भी मौजूद था।
सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ से हुई गिरफ़्तारी
भारत सीमा पर एसएसबी ने युवती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह पूरा मामला 8 अगस्त का है। बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ के नेपाल सीमा से खालिदा नूर को (पाकिस्तानी, युवती) हिरासत में लिया गया था। पूछताछ से मिली जानकारी के मुताबिक खालिदा नूर पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद की रहने वाली है। उसके पास से एटीएम कार्ड, नेपाली और पाकिस्तानी मोबाइल सिम मिले हैं। एसएसबी ने दो युवकों को युवती के साथ हिरासत में लिया है। उसमें से एक नेपाल का रहने वाला है तो दूसरा हैदराबाद का निवासी है।
चर्चाओं में पाकिस्तानी युवती का प्रेम
25 वर्षीय खालदा नूर की गिरफ़्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। आपको को बता दें कि आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) हिंदुस्तान विरोधी काम के लिए ज्यादातर इसी रास्ते का इस्तेमाल करती है। इस वजह से भी खालिदा नूर की संदिग्ध के तौर पर जांच की जा रही है। हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। वहीं पाकिस्तानी युवती का प्रेम अब बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.