Home » क्राइम » पड़ोसी ने पहले फेंकी घर के सामने मरी बकरी, फेंकने पर कर दी पिटाई

पड़ोसी ने पहले फेंकी घर के सामने मरी बकरी, फेंकने पर कर दी पिटाई

मालदा। घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक देने का विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कालियाचक के नाजिरपुर बाजार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले. . .

मालदा। घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक देने का विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कालियाचक के नाजिरपुर बाजार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले सैयद शादाब और उसके साथियों ने पहले तो घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि सैयद शादाब और उसके साथियों ने परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई की है, जिससे उनको गंभीर चोटें आयी है और सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक राज नादाब ने बताया कि उनके घर के सामने आरोपियों ने एक मरी बकरी फेंक दी। हमनें उनसे उसे हटाने को कहा। इसके बाद ही सैयद शादाब और उसके साथियों ने उन पर हमला कर उन्हें पीटा। घटना की कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान