मालदा। मालदा थाना क्षेत्र के मंगलबाड़ी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक का फंदे से लटका शव देखने को मिला। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फ़ैल गयी है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय शफीकुल सब्जी के रूप में हुई है। वह अपने पिता मुस्तक सब्जी के साथ रहता था। वह इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के बख्यातुली इलाके का रहने वाला बताया गया है।
परिवार व स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार की दोपहर युवक रोज की तरह खाना-पीना कर घर से निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके रिश्तेदार के घर उसकी तलाश की। अंतत: आज सुबह स्थानीय लोगों ने मंगलबाड़ी क्षेत्र के महानंदा नदी में मछली पकड़ने के बर्तन के बांस पर युवक का लटका शव मिला। शव को देखने के लिए इलाके में काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस घटना की सूचना ओल्ड मालदा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया है। परिवार के एक रिश्तेदार ने कहा कि कल इलाके में मोबाइल चोरी के संदेह में उसे एक स्थानीय क्लब के सदस्य साथ ले गए थे। परिजनों को शक है कि चोर का आरोप को सहन न कर पाने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।