पूजा की तैयारी शहर भर में देखी जा रही है। पूजा पंडाल भी लगभग बन कर तैयार है। कुछ ऐसे ही स्थिति
अलीपुरद्वार के फालाकाटा मूर्तिपाड़ा के पूजा पंडाल की है जो इस साल इंटरनेट के ऊपर आधारित है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक कैसे इंटरनेट की जाल में फसे जा रहे है ये दिखानी की कोशिश इस बार की गई है। कई सालो से फालाकाटा शहर बिग बजट थीम पूजा का आयोजन करती आ रही है। फिलहाल पंडाल की साज सजावट का अंतिम चरण चल रहा है। साज सजावट के माध्यम से यह दिखने की कोशिश की गई है की कैसे आज लोगो के निजी जीवन के सभी रिश्ते नेटवर्क और इंटरनेट के सहार चल रहे है। साथ ही यह भी दिखाने की कोशिश की गई है की इंटरनेट के कारण कैसे बच्चो ने कोरोना काल में पढ़ाई की।
मूर्तिपाड़ा पब्लिक दुर्गौत्सव कमिटी के सचिव अभिजीत रॉय ने कहा की इंटरनेट के फायदे और नुकसान दोनो ही है और हमारा प्रयास है की हम दोनो में अंतर समझा सके।
Comments are closed.