कूचबिहार। पश्चिम बंगाल सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग और कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रबंधन में फिफ्थ रिजनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी कांग्रेस 2022-23 आज से शुरू हो गयी है। 17 व 18 जनवरी को इस आयोजन में पांच जिलों के उच्च शिक्षा संस्थानों के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं अपने विभिन्न शोध विषय प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने पहले ही 221 शोध पत्र जमा कर दिए हैं। वे अगले दो दिनों में अपने शोध विषय प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ आज रवींद्र भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक शिवाजी राहा उपस्थित थे।
Comments are closed.