Home » देश » फिरोजपुर जिला कोर्ट में बम की अफवाह, परिसर में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने कराया परिसर खाली, सघन जांच जारी

फिरोजपुर जिला कोर्ट में बम की अफवाह, परिसर में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने कराया परिसर खाली, सघन जांच जारी

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिला कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बम होने की सूचना मिलने की अफवाह फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा. . .

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिला कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बम होने की सूचना मिलने की अफवाह फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया। किसी अज्ञात द्वारा कोर्ट की आफिशियल ई-मेल आईडी पर मेल के जरिए बम की सूचना दिए जाने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं। सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी डिटेक्टिव मनजीत सिंह और एसपी हेडक्वार्टर धरम वीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोर्ट परिसर को चारों ओर से घेरते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

एक-एक कमरे की ली तलाशी

किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए कोर्ट के सभी कमरों, गलियारों और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस विभाग की ओर से डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान की जा सके।

न्यायिक कार्य रहा प्रभावित

कोर्ट परिसर को खाली कराए जाने के कारण कुछ समय के लिए न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर दी गई है और किसी को भी बिना जांच के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, एक चर्चा के दौरान एसपी डिटेक्टिव मनजीत सिंह ने कहा-यह पूरी कार्रवाई रूटीन सुरक्षा जांच के तहत की जा रही है। किसी प्रकार के ई-मेल आने की सूचना से उन्होंने इंकार किया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम