फिर आरोपों के घेरे में तृणमूल नेता, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांगने का लगा आरोप
मालदा। तृणमूल का एक नेता पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसे मांगने का आरोप लगा है। कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार द्वारा इस बारे में एक वीडियो ट्वीट किये जाने के बाद राजनीतिक बवाल शुरू हो गया था।
उनके द्वारा जारी दो वीडियो में सुकांत मजुमदार ने कहा है कि एक स्थानीय तृणमूल नेता चंदन साहा मालदा के मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति से घर दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहा है। उसके बाद से वह नेता गायब है। कुछ दिन बिताने के बाद आखिरकार वह तृणमूल नेता मीडिया के सामने आ ही गए। उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उनके खिलाफ एक साजिश थी।
वहीं दूसरी ओर उस वीडियो में मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समसी कानदारान निवासी हितग्राही वृद्ध विनोद राय ने कहा कि चंदन साह ने उनसे मकान दिलाने के नाम पर पैसे मांगे। उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और इसलिए उसके साथ विवाद हो गया। उसकी पुत्र बहू ने भी यही बात कही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि तृणमूल का काम तूलाबाजी है। उधर, तृणमूल प्रदेश कमेटी के महासचिव कृष्णंदु नारायण चौधरी ने कहा कि सुकांत बाबू बिना यह जाने कि प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करा रहे हैं, ये बातें कह रहे हैं। सुकांत मजूमदार ने पलटवार करते हुए कहा अगर अगर एफआईआर होती है तो क्या पुलिस कार्रवाई करेगी। यह सबसे बड़ा सवाल है।
Comments are closed.