Home » मनोरंजन » फिल्म मैदान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका का मजाक

फिल्म मैदान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका का मजाक

मुंबई। सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान को लेकर चर्चा है और पता चला है कि इस फिल्म का टीजर 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा जबकि फिल्म 23 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। राखी. . .

मुंबई। सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान को लेकर चर्चा है और पता चला है कि इस फिल्म का टीजर 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा जबकि फिल्म 23 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
राखी सावंत ने मलाइका अरोड़ा की वॉक को कॉपी करते हुए उनका मजाक बनाया है और उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी को उनके गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ के साथ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली। फैंस उन्हें ‘बाबाजी’ के नाम से भी जानते हैं। हंसराज इन दिनों अपनी प्राफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के भी अच्छे फेज में हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस कोमल सकलानी के साथ सगाई कर ली है। हंसराज रघुवंशी ने 25 मार्च 2023 को अपने इंस्टा हैंडल से कोमल के साथ एक जॉइंट पोस्ट में अपने रिश्ते को आधिकारिक करते हुए अपनी सगाई की घोषणा की। शेयर की गई फोटो में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, ”आखिरकार हमने सगाई कर ली।”
निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर लंबे अरसे बाद किसी फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। काफी समय पहले उन्होंने ‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म की अभी शूटिंग भी नहीं शुरू हुई है लेकिन, इसे लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है। सिने प्रेमियों में इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट यह आई है कि फिल्म में शाहरुख खान की भी एंट्री होने जा रही है। Box Office Worldwide की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान ने कैमियो के लिए अपनी हामी भर दी है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।