Home » पश्चिम बंगाल »  फुटपाथों पर अतिक्रमण से मालदा में आम लोग है परेशान, व्यवसायियों ने लगा रखी हैं दुकाने, नगर पालिका ने जल्द करवाई का दिया आश्वासन 

 फुटपाथों पर अतिक्रमण से मालदा में आम लोग है परेशान, व्यवसायियों ने लगा रखी हैं दुकाने, नगर पालिका ने जल्द करवाई का दिया आश्वासन 

मालदा। व्यवसायियों द्वारा मालदा शहर में अवैध रूप से फुटपाथों का अतिक्रमण किये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बार फुटपाथ पर कब्जे को लेकर नाराजगी. . .

मालदा। व्यवसायियों द्वारा मालदा शहर में अवैध रूप से फुटपाथों का अतिक्रमण किये जाने से  लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस बार फुटपाथ पर कब्जे को लेकर नाराजगी जताई है। उत्तर बंगाल के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन के अधिकारियों के मुताबिक, कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं, जो दुकान होते हुए भी फुटपाथ पर सामान रख कर बेचते हैं। साथ ही मालदा शहर की पगडंडियों पर भी दिन-ब-दिन कब्जा बढ़ता जा रहा है। कई फास्ट फूड विक्रेता भी सड़क के एक हिस्से पर कब्जा कर व्यापार चलाते हैं । यह अनुचित है। नगर पालिका व प्रशासन द्वारा चैंबर ऑफ कॉमर्स पर दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स इन फुटपाथ अतिक्रमणों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने में सहयोग कर रहा है
। गौरतलब है कि इंग्लिशबाजार शहर मालदा जिले का प्राण केंद्र माना जाता है । इंग्लिशबाजार नगर पालिका के 29 वार्डों में राजमहल रोड, रवींद्र एवेन्यू, रथबाड़ी, केजे सान्याल रोड, नेताजी सुभाष रोड, स्टेशन रोड, झलझलिया, गौर रोड, मोकदमपुर व्यस्त क्षेत्रों के रूप में जाने जाते हैं। इस बीच राथबाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के अधिकांश हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग की पगडंडी से आवाजाही के लिए जगह नहीं मिलती है । आरोप है कि सड़क के एक बड़े हिस्से पर कई तरह के बाजार, चाय दुकान समेत कई तरह की अस्थाई दुकानों का कब्जा हो गया है। इसके अलावा, शहर में फलों की दुकानों, ठेला पर फास्ट फूड की दुकानों का कारोबार है। एक के बाद एक फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण से आम लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के नागरिकों ने नगर पालिका व प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।
कई इलाकों के लोगों के मुताबिक इंग्लिशबाजार  नगर पालिका पूरी तरह से उदासीन है. जिस तरह फुटपाथों पर आए दिन कब्जा होता जा रहा है। अधिकांश सड़कों के आसपास फास्ट फूड सहित विभिन्न दुकानें लग रही हैं। इससे शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था  प्रभावित हो रही है । नगर पालिका व प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
हालांकि, मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने कहा कि हमने कई व्यापारियों से कहा है कि वे सड़क पर कब्जा न करें .इंग्लिश बाजार नगर पालिका की उपाध्यक्ष सुमाला अग्रवाल ने कहा कि मालदा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या है। प्रशासन से चर्चा कर नगर पालिका तत्काल फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज