Home » पश्चिम बंगाल » फूलबाड़ी कंचनबाड़ी इलाके में 19/295 पार्ट के बूथ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप

फूलबाड़ी कंचनबाड़ी इलाके में 19/295 पार्ट के बूथ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप

सिलीगुड़ी। फूलबाड़ी कंचनबाड़ी इलाके में 19/295 पार्ट के बूथ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप सामने आया है। मामले को लेकर इलाके में काफी तनाव छा गया है। भाजपा के झंडे, पोस्टर आदि फाड़ दिये गये। बिना नाम लिए भी भाजपा. . .

सिलीगुड़ी। फूलबाड़ी कंचनबाड़ी इलाके में 19/295 पार्ट के बूथ कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप सामने आया है। मामले को लेकर इलाके में काफी तनाव छा गया है।
भाजपा के झंडे, पोस्टर आदि फाड़ दिये गये। बिना नाम लिए भी भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर उंगली उठाई। घटना कल रात की है। शुक्रवार की सुबह जब भाजपा नेता क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें बूथ कार्यालय में यह स्थिति मिली। भाजपा ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

 

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी