Home » पश्चिम बंगाल » फूलबाड़ी में तीस्ता नहर में नहाना मना है : दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगा पुलिस का पहरा

फूलबाड़ी में तीस्ता नहर में नहाना मना है : दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगा पुलिस का पहरा

सिलीगुड़ी। एक ओर जहां शहरवासी भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं, वहीं सिलीगुड़ी शहर के पास स्थित आमबाड़ी गाजोलडोबा तीस्ता नहर के ठंडे पानी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने आ रहे. . .

सिलीगुड़ी। एक ओर जहां शहरवासी भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं, वहीं सिलीगुड़ी शहर के पास स्थित आमबाड़ी गाजोलडोबा तीस्ता नहर के ठंडे पानी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने आ रहे हैं।
नतीजतन, इस नहर में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ताकि कोई दुर्घटना दोबारा न हो इसके लिए न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने यह नहर में नहाने आये लोगों को खदेड़ दिया। इस दिन पुलिस ने नहर में नहाने आये युवकों को लाठियों से दौड़ाया।
पुलिस को देख सभी बाइक व साइकिल छोड़कर भाग गए। जानकारी मिली है कि यह ऑपरेशन पुलिस द्वारा लगातार किया जाएगा। हालांकि, जब तक पुलिस है, तब तक ठीक है। लेकिन पुलिस के जाते ही लोग फिर से स्नान करने के लिए नहर में जाने लगते हैं।

Web Stories
 
सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन