Home » पश्चिम बंगाल » फूलबाड़ी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन दिन पहले ससुर का हुआ था निधन

फूलबाड़ी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन दिन पहले ससुर का हुआ था निधन

सिलीगुड़ी ल सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी के महानंदा बैराज इलाके में हुआ। हादसे के बाद उनका शव कुछ देर तक सड़क पर पड़ा रहा। घटना. . .

सिलीगुड़ी ल सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी के महानंदा बैराज इलाके में हुआ। हादसे के बाद उनका शव कुछ देर तक सड़क पर पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है उसके ससुर का निधन हो गया था.
सोमवार की शाम ससुर के श्राद्ध कार्य के बारे मे चर्चा करने के लिए वे फुलबाड़ी स्थित अपने ससुराल घर आ रहे थे, उसी समय फुलबाड़ी के महानंदा रोड इलाकेमें वे सड़क हादसे के शिकार हो गए। बताया जाता है कि मृतक का घर फांसीदेवा ब्लॉक के रब्बिट्टा इलाके में है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान