सिलीगुड़ी। शुक्रवार सुबह फूलबाड़ी घोषपुकुर बाईपास रोड पर सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम शिबू राय उम्र करीब 40 वर्ष है। वह रंगापानी तारबंधा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। वह फुलबाड़ी स्थित बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था। आज सुबह काम पर आते समय घोषपुकुर मार्ग पर एक कार के साथ उसकी टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
Comments are closed.