फ्लॉप की ओर बढ़ रही अमिताभ की ‘गुडबाय’, मंडे टेस्ट में फेल हो गई ‘गॉडफादर’, पीएस -1 और विक्रम वेधा की भी घाटी कमाई
मुंबई। पिछले काफी समय से चल रहे बॉक्स ऑफिस के सूखे को हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्मों ने खत्म किया है। जिनमें बड़ा योगदान ब्रह्मास्त्र, विक्रम वेधा और पोन्नियन सेल्वन का रहा है। वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म फिल्म गुडबाय का हाल कुछ खास अच्छा नहीं है। इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटती नजर आ रही है। इसी बीच बीते दिन हुई फिल्मों की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं गुरुवार को कैसा रहा सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड-
पीएस 1
शनिवार और रविवार को शानदार कमाई करने वाली पीएस- 1 सोमवार को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई। फिल्म ने वीकएंड पर जहां ताबड़तोड़ कमाई की थी तो वहीं सोमवार को इसके कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन-1 ने अपनी रिलीज के दूसरे सोमवार को महज 5 करोड़ 10 लाख की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कारोबार 221.35 करोड़ पर पहुंच चुका है।
विक्रम वेधा
पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ठीक ठीक प्रदर्शन किया लेकिन वीकेंड के बाद इसकी कमाई में लगातार ब्रेक लगता चला गया। अब इस फिल्म के 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब तक यह फिल्म 70.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
गॉडफादर
साउथ सुपरस्टार की मौजूदगी के बाद भी गॉडफादर का अब तक का बिजनेस काफी निराशाजनक रहा है। छठे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को फिल्म का बिजनेस घटकर 4 करोड़ रह गया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 64.28 करोड़ रुपये हो गया है।
गुडबाय
रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुडबाय फ्लॉप की ओर तेजी से कदम बढ़ाती नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन महज 60 लाख का बिजनेस किया है। यानि ये फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो चुकी है।
Comments are closed.