Home » पश्चिम बंगाल » बंगला नववर्ष पर सिलीगुड़ी में रंगारंग शोभायात्रा निकली, बाघाजतिन पार्क में भव्य कार्यक्रम

बंगला नववर्ष पर सिलीगुड़ी में रंगारंग शोभायात्रा निकली, बाघाजतिन पार्क में भव्य कार्यक्रम

सिलीगुड़ी। आज बंगला नववर्ष है। बंगरा कैलेंडर के अनुसार 1429 को अलविदा कहते हुए 1430 के स्वागत में सज उठा है पूरा बंगाल। नववर्ष के स्वागत में इस वर्ष भी सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क के सामने की सड़क को सिलीगुड़ी. . .

सिलीगुड़ी। आज बंगला नववर्ष है। बंगरा कैलेंडर के अनुसार 1429 को अलविदा कहते हुए 1430 के स्वागत में सज उठा है पूरा बंगाल। नववर्ष के स्वागत में इस वर्ष भी सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क के सामने की सड़क को सिलीगुड़ी की नृत्य मंडली अर्चक द्वारा अल्पना से सजाया गया है।
आज पहला बैसाख के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बघाजतीन मैदान में सुबह से सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगरनिगम की पहल पर शहर में रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। सिलीगुड़ी के बाघायतिन पार्क से निकली इस शोभायात्रा में महिलाओं ने बंगाल की पारंपरिक लाल बॉर्डर की सफेद सारी पहनकर भाग लिया। मेयर गौतम देव के साथ डिप्टी मेयर व नगरनिगम के अधिकारियों ने भी शोभायात्रा में कदम मिलाया।