Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाल-असम में शाम 6 बजे तक 79.79% और 72.14 फीसदी हुआ मतदान

- Sponsored -

- Sponsored -


पहले चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल और असम में आज वोटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों और असम की 47 सीटों के लिए आज यानी शनिवार को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई है और शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी। इस चरण में बंगाल में जहां 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी। असम में वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन किया जा रहा है।

बंगाल-असम में शाम छह बजे तक कितने फीसदी हुआ मतदान?

बंगाल में शाम छह बजे तक 79.79 फीसदी मतदान हो चुका है, जबकि असम में 72.14 फीसदी वोटिंग हुई है।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.