Home » एक्सक्लूसिव » बंगाल पर बीजेपी की नजर : मालदा में आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, समझें सियासी मायने

बंगाल पर बीजेपी की नजर : मालदा में आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन, समझें सियासी मायने

सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे तथा इस दौरान वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और रैली को संबोधित करेंगे।समझने वाली बात है कि यह दौरा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण. . .

सिलीगुड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे तथा इस दौरान वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और रैली को संबोधित करेंगे।
समझने वाली बात है कि यह दौरा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और परामर्श देने वाली कंपनी आई-पैक पर हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर चल रही राजनीतिक खींचतान के बीच हो रहा है।

मालदा में मोदी भरेंगे हुंकार

एसआईआर प्रक्रिया जारी रहने के बीच राज्य में यह मोदी का दूसरा दौरा होगा और आठ जनवरी को आई-पैक के कार्यालयों पर ईडी की छापेमारी के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। ईडी की कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छापेमारी स्थल पर पहुंच गई थीं और उन्होंने एजेंसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर मालदा पहुंचेंगे। वह पहले एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर पास के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह असम जाएंगे। रविवार को वह पुन: पश्चिम बंगाल आएंगे। इस बार वह हुगली के सिंगूर में जाएंगे जहां वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।’’ इस दौरान वह निःसंदेह ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर लगभग 12:45 बजे मालदा पहुंचेंगे और मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलने वाली भारत की पहली स्लीपर ट्रेन वंदे भारत (कामाख्या) को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसमें कहा गया कि आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित की गई पूरी तरह से वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी। यह लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर यात्रा के समय को लगभग 2.5 घंटे तक कम करके यह ट्रेन धार्मिक यात्रा और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा देगी।

3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

इसके बाद, दोपहर लगभग 1:45 बजे प्रधानमंत्री मालदा में एक सार्वजनिक समारोह में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल एवं सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें बलुरघाट और हिली के बीच नयी रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई रखरखाव सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन रखरखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है। इन परियोजनाओं से यात्री और माल ढुलाई परिचालन मजबूत होगा, उत्तरी बंगाल में रसद दक्षता में सुधार होगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
प्रधानमंत्री न्यू कूचबिहार-बमनहाट और न्यू कूचबिहार-बॉक्सिरहाट के बीच रेल लाइनों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे तेज, स्वच्छ एवं अधिक ऊर्जा-कुशल ट्रेन संचालन संभव हो सकेगा।
प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से चार नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों-नयी जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस; नयी जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस; अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस; अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे किफायती और विश्वसनीय लंबी दूरी की रेल संपर्क सुविधा में सुधार होगा।

सिंगुर में प्रशासनिक कार्यक्रम

अगले दिन रविवार को पीएम हुगली जिले के सिंगुर में दोपहर तीन बजे से होने वाले प्रशासनिक कार्यक्रम में लगभग 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्य करेंगे। इसके बाद पीएम सिंगुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कुल सात अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे बंगाल का अन्य राज्यों के साथ रेल संपर्क मजबूत होगा।

क्यों महत्वपूर्ण यह दौरा?

वाममोर्चा शासनकाल के दौरान किसानों से कथित जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ममता बनर्जी के आंदोलन के चलते सिंगुर एक समय देश में सुर्खियों मे रहा है। ममता के आंदोलन के चलते ही टाटा समूह को सिंगुर में अपने निर्माणाधीन टाटा नैनो संयंत्र को गुजरात में स्थानांतरित करना पड़ा था। इस घटनाक्रम के वर्षों बाद अब उस स्थान पर पीएम जनसभा करने जा रहे हैं, जहां से वे ममता सरकार व टीएमसी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

इससे पहले 20 दिसंबर को बंगाल गए थे पीएम मोदी

चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा न केवल विकास परियोजनाओं की दृष्टि से बल्कि राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के दौरों के बाद एक माह से भी कम समय में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा बंगाल में भाजपा के चुनावी अभियान को और गति देगी।
इससे पहले 20 दिसंबर को पीएम मोदी बंगाल आए थे, लेकिन वह नदिया जिले के ताहेरपुर में कोहरे की वजह से नहीं उतर पाए तो कोलकाता एयरपोर्ट से ही वर्चुअली सभा को संबोधित किया था। मालूम हो कि पिछले साल मई के बाद पीएम का यह छठा बंगाल दौरा होने जा रहा है।
इसमें पांच दौरों में पीएम ने हर बार हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साथ जनसभाओं को भी संबोधित किया है। वहीं, पिछले साल सितंबर में एक बार पीएम यहां तीनों सेनाओं के कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे, जो पूरी तरह प्रशासनिक था।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम