मालदा : आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा राज्य भर में आहूत 12 घंटे के बंद का असर आज मालदा जिले के हबीबपुर प्रखंड के आइहो बस स्टैंड पर देखने को मिला। गुरुवार की सुबह आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आइहो बस स्टैंड पर सड़क जाम कर दिया। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
नतीजतन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 12 घंटे की नाकेबंदी की खबर मिलते ही हबीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आज के नाकेबंदी का नेतृत्व पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा दास किसकु ने किया।
Post Views: 0