बंगाल में फुट डालना असंभव, केंद्र पर जमकर बरसे उदयन गुहा, कहा- भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहती है भाजपा
कूचबिहार ।: कूचबिहार के दिनहाटा साहेबगंज में तृणमूल की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा भी शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ,” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले यही कहा था कि तृणमूल को शक्तिशाली किया जायेगा। बंगाल में हिन्दू मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। इसीलिए बंगाल के लोग तृणमूल को चाहते है, परन्तु केंद्र की सरकार बंगाल में फुट डालना चाहती है। वह मुस्लिम को हटाकर पुरे भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहती है।
उन्होंने ने कहा कि बंगाल में फुट डालना असंभव हो रहा है ,इसलिए भाजपा उत्तर बंगाल को अलग राज्य घोषित करने की मांग कर रही है,परन्तु यह नहीं होगा। वे बंगाल के मुख्यमंत्री बनना चाहते है, हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते है। हम बता दे कि हम हिन्दू मुस्लिम के साथ प्यार सद्भावना से रहते है। उनकी यह कोशिश असफल होगी।
वहीँ दूसरी ओर उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं खून दे कर भी बंगाल का बंटवारा रोक दूंगा, सिर्फ मेरा खून नहीं बहेगा, जरूरत पड़ने पर दूसरों का भी खून बहेगा।
Comments are closed.