डेस्क । तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का हाल ही में एक छोटे बच्चे को किस करते हुए विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब इस विवाद के बाद दलाई दलाई लामा ने बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी है।
दरअसल, वायरल वीडियो में दलाई दामा एक बच्चे के होंठ पर किस करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चे के होंठों को चूमने के बाद वह बच्चे से अपनी जीभ चूसने के लिए भी कहते हैं। बताया जा रहा है कि छोटा बच्चा लामा को सम्मान देने के लिए उनके पास गया था।
जानकारी के मुताबिक किस करने की वायरल वीडियो उस वक्त की है, जब लड़का दलाई लामा को सम्मान देने के उनके पास स्टेज पर गया और झुका था। इसके बाद बौद्ध भिक्षु लामा ने बच्चे को चूम लिया। किस करने की वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है, जिस पर अब उन्होंने बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी है।
दलाई लामा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वो बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगते हैं। जारी बयान में बताया गया कि एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि हाल ही की मुलाकात से जुड़ा हुआ है। बच्चे ने दलाई लामा से पूछा था कि क्या वो उन्हें गले लग सकता है।
उन्होंने अपने शब्दों से पहुंची चोट के लिए माफी मांगी और कहा कि कहा दलाई लामा जब भी किसी बच्चे या मासूम से मिलते हैं तो अक्सर उन्हें चिढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं। यहा तक कि सार्वजनिक रूप से और कैमरों के सामने भी। उन्हें घटना पर खेद है।
Comments are closed.