बढ़ती मंहगाई आम आदमी की चिंता बढ़ा रही है। दिन पर दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में तो बढ़ोतरी हो ही रही थी की अक्टूबर महीने के पहले दिन ही पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम भी बढ़ा दिए। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी ने की है।
इंडियन ऑयल के नए रेट्स के अनुसार, अब दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का हो गया है। पहले यह सिलेंडर 1693 रुपये का मिलता था। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है, जो पहले 1770.5 रुपये थी। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से होटल या रेस्टोरेंट में खाना मेहंगा हो सकता है। हालाकि इस महीने घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
Comments are closed.