Home » देश » बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैक्सी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैक्सी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैक्सी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव अभियान चलाया। मुंबई के. . .

देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैक्सी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव अभियान चलाया।
मुंबई के यात्रियों की टैक्सी खाई में गिरी
शुक्रवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी आश्रम के पास मुंबई के यात्रियों की टैक्सी खाई में गिरी। जो कि करीब 200 मीटर नीचे बताई जा रही है। टैक्सी में छह लोग सवार थे। जो कि हरिद्वार से बदरीनाथ की ओर जा रहे थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया गया। कार चालक उखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलों से हादसे की जानकारी ली है। घायलों को ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स