Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बदली तारीख, अब पंजाब में 20 फरवरी को होंगे मतदान, चुनाव आयोग ने बैठक के बाद लिया फैसला

- Sponsored -

- Sponsored -


चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव की नई तारीख आ गई है। अब यहां सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के साथ बैठक की थी। मीटिंग में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य दलों की मांग पर सहमति जताई थी। गौरतलब है कि पहले पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग डेट निर्धारित की गई थी लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती का हवाला देते हुए राजनीतिक दलों ने चुनाव कुछ दिन टालने की मांग की थी।
दो दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को खत लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने आयोग को चिट्ठी लिखकर लिखा है कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती है। सीएम चन्नी ने गुजारिश की है कि चुनाव की तिथियों को 6 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।
चन्नी ने बताया था कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित गुरु के जन्म स्थान जाते हैं। इस वजह से 14 फरवरी को होने वाले मतदान और यूपी में चुनाव के कारण श्रद्धालुओं का वहां पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए चुनाव की तिथियों को 6 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।
इसके बाद रविवार को बीजेपी ने भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को खत लिखकर चुनाव टालने की मांग की थी। बीजेपी ने भी रविदास जयंती का ही हवाला दिया था। सीएम चन्नी और बीजेपी ने खत में लिखा, ‘पंजाब में लगभग 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। 10 से 16 फरवरी के बीच ज्यादातर लोग यूपी जाएंगे। इस कारण वह चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे। इसे देखते हुए वोटिंग को 5 से 6 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.