बीरभूम। पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को 108 नगरपालिकाओं में चुनाव के मद्देनजर बीरभूम में लगातार हिंसक वारदात हो रही हैं। मंगलवार को एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या की घटना और बम फटने से एक बच्चे की घायल होने की घटना के बाद फिर एक हादसा हुआ है। अब खेलने के समय गेंद समझकर बम उठाने के बाद बम फटने से चार बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उनमें से एक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह एक किशोर की कलाई बम से उड़ गई थी, जब वह कागजात इकट्ठा कर रहा था। फिर दोपहर में फिर बम धमाके की खबर आई। इसके साथ ही बीरभूम में चुनाव के पहले हिंसा की घटनाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक घटना बीरभूम के सादापुर थाना क्षेत्र के कुइथा गांव की है। मनिर शेख नाम के घर के पीछे बम धमाका हुआ। दोपहर में मोहल्ले के कुछ बच्चे मनिर के घर के पीछे खाली मैदान में खेल रहे थे। उस समय उन्होंने गेंद समझकर बम को छुआ और वह अचानक फट गया। घटना में नजमा, रुजिया और रहीमा अतिया नाम के चार बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, ये सभी आपस में बहनें हैं।
विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इनमें से एक को बुधवार को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया। घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसे बुधवार को सरे कोर्ट में पेश किया जाएगा। स्थानीय लोगों में से एक ने कहा, “बच्चियां पिछवाड़े में खेल रही थी। अचानक मुझे एक तेज आवाज सुनाई दी। हम दौड़ कर वहां पहुंचे, तब हमने देखा कि बच्चियां घायल होकर पड़ी हैं और चारो ओर खून ही खून बिखरा है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि एक की मौत हो गई है।”