जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष दुलाल देबनाथ के परिवार के प्राचीन बासंती पूजा समारोह में एसजेडीए अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती सहित कई लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक खंडबाहले उमेश गणपत उपस्थित थे। बासंती पूजा हर साल जलपाईगुड़ी के दशदरगाह में हिंदू, मुस्लिम और सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी में आयोजित की जाती है।
देबनाथ परिवार की बसंती पूजा अपने 152वें साल में प्रवेश कर चुकी है। इस पूजा का उद्घाटन बेलूर मठ के महाराज स्वामी पुण्येश्वरानंदजी ने किया। जिला पुलिस अधीक्षक खंडबाहले उमेश गणपत व साहित्यकार उमेश शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस पूजा के विधिवत उद्घाटन के मौके पर पौधारोपण, वस्त्र वितरण, सम्मान समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूजा आयोजक दुलाल देबनाथ ने बताया कि पूजा के साथ ही दशमी तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जायेंगे। उन्होंने कहा, यह पूजा हर साल सभी धर्मों के मेल से मनाई जाती है। उद्घाटन समारोह के दौरान बसंती पूजा और रमजान माह को लेकर एक स्मारिका का विमोचन किया गया।
Comments are closed.