सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट मार्केट इलाके में भीषण अगलगी में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं है। शनिवार तड़के सुबह करीब दो बजे सबसे पहले एटीएम के गार्ड ने आग देखी और दमकल व स्थानीय लोगों को सूचना दी। एयरपोर्ट मार्केट इलाके में लगी आग के कारण लोगों में दहशत भी देखा गया। आग की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए। इस बीच खबर पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। लेकिन आग लगने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पायेगा। व्यापारियों ने कहा कि तीन दुकानों के जलने से कुल 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
				 Post Views: 3
			
				 
				 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
															 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								