सिलीगुड़ी। बागडोगरा में 300 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बागडोगरा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में बागडोगरा के पास गोसाईपुर उत्तरा के सामने से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हुआ है कि गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बागडोगरा थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गुरुवार रात युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम सुमन छेत्री है और वह खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत उत्तरी रामधन जोत का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक को बागडोगरा थाने लाया गया है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसमें कोई और शामिल तो नहीं है।
Comments are closed.