Home » पश्चिम बंगाल » बानरहाट के रिहायशी इलाके में घुसा हिरण, लोगों ने वनविभाग को सौंपा

बानरहाट के रिहायशी इलाके में घुसा हिरण, लोगों ने वनविभाग को सौंपा

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के बानरहाट ब्लॉक के हृदयपुर इलाके में एक वयस्क बार्किंग डियर पकड़ा गया। पता चला है कि बानरहाट प्रखंड के हृदयपुर शांतिपुर क्षेत्र में सुबह हिरण को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बिन्नागुड़ी वन विभाग. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के बानरहाट ब्लॉक के हृदयपुर इलाके में एक वयस्क बार्किंग डियर पकड़ा गया। पता चला है कि बानरहाट प्रखंड के हृदयपुर शांतिपुर क्षेत्र में सुबह हिरण को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बिन्नागुड़ी वन विभाग को फोन किया और बिन्नागुड़ी वन्यजीव स्क्वाड के कर्मियों ने जाकर हिरण को बचाया।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार हिरण को लाटागुड़ी नेचर ऑब्जर्वेटरी भेजा गया है। वहां उसके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान