Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बाबा रामदेव लाएंगे 4 आईपीओ, पांच साल में 1 लाख करोड़ की करेंगे कमाई !

- Sponsored -

- Sponsored -


 

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पांच साल में भारतीय शेयर बाजारों में चार नई पतंजलि कंपनियों को लिस्ट करने की घोषणा की। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया से बात करते हुए, पतंजलि संरक्षक ने पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन , पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल से चार नए पतंजलि आईपीओ की घोषणा की। इन घोषणाओं को करते हुए योग गुरु ने कहा कि पतंजलि समूह का कारोबार आज 40,000 करोड़ रुपये है और समूह अगले 5 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रहा है।
शुक्रवार को नई दिल्ली में एक मीडिया को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “हम अगले पांच वर्षों में चार नए आईपीओ लाकर पतंजलि समूह की पांच लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद ग्रुप की पांच कंपनियां बाजार में लिस्ट हो जाएंगी।
पतंजलि फूड्स लिमिटेड के बाद, हम अपनी चार अन्य कंपनियों – पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ लाने का लक्ष्य बना रहे हैं। पतंजलि के आईपीओ के बारे में संकेत देते हुए योग गुरु ने कहा कि समूह का लक्ष्य निकट भविष्य में पतंजलि वेलनेस के 1,000 आईपीडी और ओपीडी केंद्र शुरू करना है जो अगले 10 वर्षों में 1 लाख तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये 1 लाख पतंजलि वेलनेस सेंटर भारत और विदेशों दोनों में खोले जाएंगे क्योंकि पतंजलि समूह का उद्देश्य भारत से एलोपैथी को पारंपरिक भारतीय चिकित्सा उपचार और चिकित्सा प्रणाली से बदलना है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.