सिलीगुड़ी। उत्तरबंगाल में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण मची तबाही में अब तक उत्तरबंगाल में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले दार्जिलिंग जिले में 23 मौतें हुई हैं। मिरिक में 11, मानेभंजन में 5, नागरकट्टा में 5, सुखियापोखरी में 2, दार्जिलिंग सदर में 1 और जोड़बांग्ला में 4 लोगों की जान गई है।
बारिश और भूस्खलन के कारण सैकड़ों पर्यटक उत्तरबंगाल में फंस गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वे वापस कैसे लौटें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को अपील की थी कि पर्यटक फिलहाल अपने होटल में ही रहें। उन्होंने होटल मालिकों से भी कहा था कि इस आपदा के समय किसी से अतिरिक्त किराया न वसूला जाए।
पुलिस ने बताया है कि नेशनल हाईवे 10 (NH10) को रात में खोल दिया गया है। इसके साथ ही दार्जिलिंग और कालिम्पोंग की ओर जाने वाले रास्ते जैसे हिलकार्ट रोड और पांखाबाड़ी रोड भी अब खुले हैं। इन सड़कों से ही पर्यटकों को उतरने की सलाह दी गई है।
हालंकि इस बीच फिर से बारिश शुरू हो गई है, लेकिन राहत और बचाव कार्य जारी है।