Home » पश्चिम बंगाल » बारिश कम होने के बावजूद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के कई वार्ड जलमग्न

बारिश कम होने के बावजूद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के कई वार्ड जलमग्न

मालदा। बारिश कम होने के बावजूद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के कई वार्डों में पानी कम नहीं हुआ है. नगर पालिका के वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 25 में अब भी बारिश का पानी जमा है. आईसीडीएस सेंटर में. . .

मालदा। बारिश कम होने के बावजूद इंग्लिशबाजार नगरपालिका के कई वार्डों में पानी कम नहीं हुआ है. नगर पालिका के वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 25 में अब भी बारिश का पानी जमा है. आईसीडीएस सेंटर में पानी भर गया। इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के नेताजी कॉलोनी क्षेत्र में, जलजमाव के कारण आईसीडीएस केंद्र पर कोई कामकाज बंद है।
स्थानीय निवासियों से लेकर नगर निगम के अधिकारी तक ठीक-ठीक नहीं कह सकते कि यह पानी कब निकलेगा. ऐसे में इंग्लिशबाजार नगर पालिका अलग से नहर काटकर पानी को महानंदा नदी में मिलाने का प्रयास कर रही है, ऐसा चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने दावा किया. वहीं, इंग्लिशबाजार नगर पालिका में विरोधी दल के नेता और बीजेपी पार्षद अमलान भादुड़ी ने इस पर कटाक्ष किया है।