Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बालासोर रेल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य सरकार प्रभावितों को मदद करने में जुटीं

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर के पास बहनागा बाजार स्टेशन पर जहां तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं वहां के लिए रवाना हो गई हैं। शनिवार सुबह के समय हावड़ा के डुमुरजोला स्टेडियम के हेलीपैड से विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए वह दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई हैं। इसके पहले उनके कहने पर शुक्रवार रात को ही उनके कैबिनेट में मंत्री मानस भुइयां और तृणमूल की सांसद डोला सेन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उसके बाद शनिवार सुबह के समय मुख्यमंत्री दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुई हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं जहां वह उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से बयान जारी कर बता दिया गया है सर एम विश्वेश्वरैया हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में अब तक 238 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 650 घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए दो लाख रुपये और जो थोड़े बहुत घायल हैं उन्हें 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी।
दुर्घटना में सबसे अधिक पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी किस राज्य से कितने लोग मारे गए हैं इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.