लाइफस्टाइल । एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस पर बिकिनी पहनकर घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के रूप में उसे 40 हजार से ज्यादा भरने पड़ सकते हैं। प्रशासन ने ये कदम स्थानीय लोगों की शिकायत पर उठाया है।
घटना इटली के तटीय क्षेत्र पोम्पेई और नेपल्स की है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां के मेयर ने एक आदेश पारित किया है। इसके अनुसार यदि कोई सड़कों पर बिकिनी पहनकर, शर्टलेस या कम ऑउटफिट पहनकर ‘अंग प्रदर्शन’ करते हुए दिखाई दिया तो उसपर एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, समुद्र तट के किनारे बसे व्यक्तियों का कहना था कि उनके क्षेत्र में मौजूद टूरिस्ट प्लेस में छुट्टियां गुजारने के लिए आए लोग कम कपड़े पहनकर ‘अशोभनीय व्यवहार’ करते हैं। जिसके कारण लोगों को समस्या होती है वो असहज महसूस करते हैं। इस शिकायत का मेयर ने संज्ञान लिया तथा बीच पर आने वाले सैलानियों को चेतावनी दी कि अगर कोई ‘कम कपड़ों’ में ‘अशोभनीय व्यवहार’ करते पाया जाएगा तो उसपर 425 पाउंड (40 हजार रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया जा सकता है। मेयर ने कहा कि स्थानीय लोगों को डर है कि सैलानियों की हरकत तटीय शहर की ‘प्रतिष्ठा’ एवं ‘जीवन की गुणवत्ता’ को बर्बाद कर रही है। ऐसे में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अफसर सड़कों एवं कोस्टल एरिया में गश्त करेंगे। जो लोग शर्टलेस या स्विमवियर में पाए जाएंगे उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। एक लोकल पत्रकार ने बताया कि इस टूरिस्ट प्लेस में भारी आँकड़े में सैलानी आते हैं। जिस प्रकार वो बीच में घूमते हैं, वैसे ही शहर की सड़कों पर भी निकल पड़ते हैं। इससे कुछ लोग असहज महसूस करते हैं। कई बीच एरिया में ऐसे नियम पहले भी लगाए जा चुके हैं।
Comments are closed.