Home » पश्चिम बंगाल » बिजली वितरण कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, नये प्रोजेक्ट में बड़ी कंपनी को लाने पर जतायी आपत्ति

बिजली वितरण कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, नये प्रोजेक्ट में बड़ी कंपनी को लाने पर जतायी आपत्ति

जलपाईगुड़ी। नए नियमों के अनुसार बिजली वितरण कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त ठेकेदारों का काम बड़ी कंपनियों के हाथ में जा रहा है। ठेकेदार संगठन ने नारेबाजी कर इसपर कड़ा विरोध जताया। पश्चिम बंगाल विद्युत ठेकेदार संघ की जलपाईगुड़ी इकाई ने. . .

जलपाईगुड़ी। नए नियमों के अनुसार बिजली वितरण कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त ठेकेदारों का काम बड़ी कंपनियों के हाथ में जा रहा है। ठेकेदार संगठन ने नारेबाजी कर इसपर कड़ा विरोध जताया।
पश्चिम बंगाल विद्युत ठेकेदार संघ की जलपाईगुड़ी इकाई ने बुधवार को जलपाईगुड़ी के विभागीय पदाधिकारी के समक्ष इस संबंध में अपनी बात रखीं। इस संदर्भ में ठेकेदार संगठन की ओर से यह कहा गया है कि हम हर संकट के समय से ही हम दिन-रात काम कर रहे हैं कि बिजली सेवा सुचारु रूप से चलती रहे। वहीं जब बिजली सेवा में सुधार के लिए नया प्रोजेक्ट आया है तो नए प्रोजेक्ट का काम हमें नहीं मिलेगा, हमारी जगह ये काम बड़ी कंपनियां करेंगी इस बात को संगठन हरगिज बर्दास्त नहीं करेगा।